झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टिकट की आस में आए थे लालू दरबार, बैरंग लौटे पूर्व मंत्री रमई राम - रांची न्यूज

रिम्‍स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम को उन्‍होंने बैरंग वापस लौटा दिया. हालांकि रमई राम ने दावा किया कि लालू से थोड़ी देर के लिए उनकी मुलाकात हुई है.

रमई राम, पूर्व मंत्री, बिहार

By

Published : Mar 16, 2019, 4:30 PM IST


रांची: रिम्‍स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम को उन्‍होंने बैरंग वापस लौटा दिया. हालांकि रमई राम ने दावा किया कि लालू से थोड़ी देर के लिए उनकी मुलाकात हुई है.


पूर्व मंत्री रमई राम को लालू से मिलने पहुंचे तो जरूर थे, लेकिन लालू यादव ने रमई राम से मिलने से साफ मना कर दिया. वहीं, रमई राम ने मुलाकात न होने की बात से इंकार किया.

रमई राम, पूर्व मंत्री, बिहार

बता दें कि रमई राम हाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी में अपनी जगह तलाश करने में जुटे हैं. लेकिन लालू यादव द्वारा मिलने से मना करने पर रमई राम के लिए काफी परेशानी की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details