झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने कांग्रेस की रैलियों को बताया बेअसर, कहा- सरकार की उपलब्धियों को देख जनता सुनाएगी फैसला - झारखंड न्यूज

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी जहां लगातार कार्यक्रम कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी 5 प्रमंडलों में रैलियों के माध्यम से जनता के बीच जा रही है. कांग्रेस की इन रैलियों को लेकर बीजेपी का मानना है कि इसका जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता सरकार की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए ही अपना फैसला सुनाएगी.

जानकारी देते प्रवक्ता

By

Published : Feb 13, 2019, 7:49 PM IST

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी जहां लगातार कार्यक्रम कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी 5 प्रमंडलों में रैलियों के माध्यम से जनता के बीच जा रही है. कांग्रेस की इन रैलियों को लेकर बीजेपी का मानना है कि इसका जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता सरकार की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए ही अपना फैसला सुनाएगी.


लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में विपक्ष की कांग्रेस पार्टी लगातार रैलियों का आयोजन कर रही है. जिसकी कमान प्रदेश कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह संभाले हुए हैं और बड़े कांग्रेसी नेताओं के आने के संकेत दिए हैं.


वहीं, इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी का मानना है कि इन रैलियों का आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता जे बी तुबिद ने कहा है कि जनता उसे ही चुनेगी जिसने उनके विकास के लिए काम किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में जनता के हित में कई काम किए हैं और जनता सरकार की उपलब्धियों को देखकर ही अपना फैसला सुनाएगी.

जानकारी देते प्रवक्ता


जबकि कांग्रेस का मानना है कि पिछले 4 सालों में जनता ने बीजेपी सरकार के जन विरोधी नीतियों को देख चुकी है और जनता बदलाव के मूड में है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस के बड़े नेता लगातार रैलियों के माध्यम से जनता के बीच जा रहे हैं. उसका अच्छा प्रभाव सामने आ रहा है. इन रैलियों के माध्यम से पार्टी अपनी नीति और सिद्धांतों के साथ-साथ बीजेपी शासनकाल की खामियों को भी जनता के बीच रखने का काम कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतर स्थिति में आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details