रांची: मेन रोड के एकरा मस्जिद के पास शुक्रवार की रात हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. हालांकि अभी तक नामजद आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एफआईआर होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं.
रतन टॉकिज के पास हुए हंगामे और तोड़-फोड़ के दौरान लूटपाट की भी घटना हुई है. उपद्रवियों ने कई वाहन चालकों से मोबाइल और सोने का चेन भी लूटा है. मामले में लोअर बाजार थाने की पुलिस को इसकी मौखिक शिकायत भी मिली है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि बवाल करने वालों में अधिकतर हिस्ट्रीशीटर व नशेड़ी थे. बवाल के दौरान समझाने पहुंचे लोगों से भी उपद्रवियों ने धक्का-मुक्की की थी. पुलिस अब उन उपद्रवियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, उनकी पहचान के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बगोदर में विधायक ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत, कहा- टारगेट किया जाएगा पूरा
33 नामजद समेत 300 अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी
एकरा मस्जिद के पास हुए हंगामे के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर लोअर बाजार थाने में भी 33 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उसमें टिंकू, एनामुल, इमरान, मो राजन, टिंकू उर्फ टुरू, मो आजाद, कुरकूर, शेरा, मतिउल्लाह, फिरदौस उर्फ बब्बू राइडर, बकास, तलहा, इकबाल, अतीक उर्फ बूलेट, अनडोजर, बब्लू छिपकली, आदिल, मो सैफ, मो शोएब, मो जमील, अब्दुला, पण्पे, आमिर, फिदा उर्फ माजिद, कल्लू उर्फ पनेड़ी, रौशन, छोटू, मुन्ना, मोशरफ, कारा उर्फ सुहैल, बाबूल अजीज और खुर्शीद शामिल हैं. नामजद और अज्ञात उपद्रवियों ने नाजायज मजमा लगाकर तोडफ़ोड़ की, लोगों पर हमला किया, लूटपाट की और शहर के सौहार्द को बिगाडऩे की कोशिश की गई. नामजदों को पुलिस तलाश कर रही है. जबकि अज्ञात उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित करने में जुटी है. इस मामले में शनिवार तक 633 प्राथमिकी प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है.