झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, FIR होते ही भूमिगत हुए उपद्रवी - झारखंड समाचार

रांची के मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास शुक्रवार को हुए बवाल पर पुलिस की पैनी नजर है. एक तरफ उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है तो दूसरी तरफ उपद्रवी भूमिगत हो गए हैं.

घटना की तस्वीर

By

Published : Jul 8, 2019, 6:11 AM IST

रांची: मेन रोड के एकरा मस्जिद के पास शुक्रवार की रात हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. हालांकि अभी तक नामजद आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एफआईआर होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

रतन टॉकिज के पास हुए हंगामे और तोड़-फोड़ के दौरान लूटपाट की भी घटना हुई है. उपद्रवियों ने कई वाहन चालकों से मोबाइल और सोने का चेन भी लूटा है. मामले में लोअर बाजार थाने की पुलिस को इसकी मौखिक शिकायत भी मिली है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि बवाल करने वालों में अधिकतर हिस्ट्रीशीटर व नशेड़ी थे. बवाल के दौरान समझाने पहुंचे लोगों से भी उपद्रवियों ने धक्का-मुक्की की थी. पुलिस अब उन उपद्रवियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, उनकी पहचान के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बगोदर में विधायक ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत, कहा- टारगेट किया जाएगा पूरा

33 नामजद समेत 300 अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी
एकरा मस्जिद के पास हुए हंगामे के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर लोअर बाजार थाने में भी 33 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उसमें टिंकू, एनामुल, इमरान, मो राजन, टिंकू उर्फ टुरू, मो आजाद, कुरकूर, शेरा, मतिउल्लाह, फिरदौस उर्फ बब्बू राइडर, बकास, तलहा, इकबाल, अतीक उर्फ बूलेट, अनडोजर, बब्लू छिपकली, आदिल, मो सैफ, मो शोएब, मो जमील, अब्दुला, पण्पे, आमिर, फिदा उर्फ माजिद, कल्लू उर्फ पनेड़ी, रौशन, छोटू, मुन्ना, मोशरफ, कारा उर्फ सुहैल, बाबूल अजीज और खुर्शीद शामिल हैं. नामजद और अज्ञात उपद्रवियों ने नाजायज मजमा लगाकर तोडफ़ोड़ की, लोगों पर हमला किया, लूटपाट की और शहर के सौहार्द को बिगाडऩे की कोशिश की गई. नामजदों को पुलिस तलाश कर रही है. जबकि अज्ञात उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित करने में जुटी है. इस मामले में शनिवार तक 633 प्राथमिकी प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है.

कई अपराधी छिनतई और लूटपाट में जा चुके हैं जेल
उपद्रव मचाने वालों में कई लूटपाट, चोरी और छिनतई के मामले में जेल जा चुके हैं. इसमें अतीक उर्फ बुलेट, फिरदौर उर्फ बब्लू राइडर, बब्लू छिपकली, मो सैफ आदि शामिल हैं. इन आरोपियों को लोअर बाजार और हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस जेल भेज चुकी है.

ये भी पढ़ें-आखिरी चरण में श्रावणी मेले की तैयारी, दुम्मा बॉर्डर पर किया जा रहा यह खास इंतजाम​​​​​​​

मेन रोड में पुलिस का कैंप जारी
मेन रोड समेत संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रविवार को भी रही. रतन टॉकिज से एकरा मस्जिद तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है, वहीं ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, सिटी डीएसपी अमित कुमार, कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल, सदर डीएसपी दीपक कुमार मेन रोड के इलाके में शनिवार और रविवार की रात कैंप कर रहे थे. डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं.

पूरे दिन खंगाला सीसीटीवी फुटेज
सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, सदर डीएसपी व सीसीआर डीएसपी रविवार को पूरे दिन सीसीटीवी फुअेज खंगालते रहे. सीसीटीवी फुटेज की स्नैप शॉट थानेदारों को दिया गया है. कई ऐसे स्नैप शॉट तैयार हुए हैं, जिनमें उपद्रव करते उपद्रवी देखे गए हैं, पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. हालांकि अब तक संबंधित उपद्रवी का सत्यापन नहीं किया जा सका है.

पूरे प्रकरण में चार एफआईआर
इस पूरे प्रकरण में अब तक चार एफआइआर दर्ज हुए हैं, इनमें पुलिस-प्रशासन की ओर से डोरंडा और लोअर बाजार थाने में एक-एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जबकि एयरपोर्ट थाने में अलताफ नाम के युवक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जबकि हिंदपीढ़ी थाने में चंदन उर्फ विवेक ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, विवेक और उसके भाई पर चाकू से हमला किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details