रांची: 2 मई को खूंटी संसदीय क्षेत्र के सिमडेगा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा निर्धारित है. प्रदेश कांग्रेस इस सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गई है. इसके साथ ही एआईसीसी की टीम भी लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रही है.
2 मई को राहुल गांधी का झारखंड दौरा, सिमडेगा में जनसभा को करेंगे संबोधित - Congress President
इसके साथ ही खूंटी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा राहुल गांधी के जरिए खूंटी संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच मोदी सरकार की विफलता और कांग्रेस के नैतिक सिद्धांतों का संदेश देंगे. उन्होंने बताया कि खूंटी संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी के दौरे से वहां के आदिवासी और मूलवासी समाज में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि जनता को राहुल गांधी पर पूरा भरोसा है. क्योंकि राहुल गांधी का हमेशा आदिवासी मूल निवासियों की समस्या पर फोकस रहता है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बुधवार को कहा कि लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी खूंटी संसदीय क्षेत्र में सभा को संबोधित करें. हालांकि प्रियंका गांधी का कार्यक्रम अभी नहीं बन पाया है. लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग पर राहुल गांधी ने 2 मई का समय दिया है. जिसके तहत वो सिमडेगा में सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झारखंड के सह प्रभारी उमंग सिंघार आर जेपीसीसी सिमडेगा की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं.
इसके साथ ही खूंटी लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा राहुल गांधी के जरिए खूंटी संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच मोदी सरकार की विफलता और कांग्रेस के नैतिक सिद्धांतों का संदेश देंगे. उन्होंने बताया कि खूंटी संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी के दौरे से वहां के आदिवासी और मूलवासी समाज में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि जनता को राहुल गांधी पर पूरा भरोसा है. क्योंकि राहुल गांधी का हमेशा आदिवासी मूल निवासियों की समस्या पर फोकस रहता है. जनता को उम्मीद है कि कांग्रेस की जीत के साथ उनकी समस्याओं का निदान भी होगा.