झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जो देश के लिए जान देते हैं, उन्हीं का पैसा चुराता है देश का चौकीदार: राहुल गांधी - झारखंड में राहुल गांधी कांग्रेस

राहुल रांची के मोरहाबादी मैदान में परिवर्तन उलगुलान रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी पर जमकर निशान साधा. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय वायु सेना देश की रक्षा करती है. वायु सेना के पायलट अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री वायु सेना से पैसा चुराते हैं और इसे अनिल अंबानी की जेब में डालते हैं, इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती.

रांची में राहुल गांधी

By

Published : Mar 2, 2019, 4:27 PM IST

रांची: राहुल रांची के मोरहाबादी मैदान में परिवर्तन उलगुलान रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी पर जमकर निशान साधा. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय वायु सेना देश की रक्षा करती है. वायु सेना के पायलट अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री वायु सेना से पैसा चुराते हैं और इसे अनिल अंबानी की जेब में डालते हैं, इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती.

रांची में राहुल गांधी


कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश का चौकीदार हर भाषण में झूठ बोलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सारे चौकीदारों की मान-मर्यादा का हनन किया है. यह चौकीदार चोर है. जिसने भारतीय वायुसेना से छीनकर अपने दोस्‍त अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपए चुपके से पहुंचा दिए हैं. इनका झूठ सबसे मजबूत है.


राहुल ने कहा कि अच्छे दिन का नारा बदल गया है. अब कहा जा रहा चौकीदार चोर है. मुख्‍यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड का चौकीदार आदिवासियों की जमीन चोरी करता है. बिना किसान को पूछे जमीन उद्योगपतियों को दे रहा है. राहुल ने कहा कि मैंने कर्ज माफ करने की घोषणा की तो दिया भी. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकता है, लेकिन किसानों का नहीं कर सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details