रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आड़ में ममता करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
CM रघुवर दास का बंगाल मामले पर तंज, कहा- भ्रष्टाचारियों पर है दीदी की 'ममता' - रांची
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आड़ में ममता करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
कोलकाता में हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर सीएम रघुवर दास ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य लोगों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार के तेजस्वी यादव भी भ्रष्टाचार में लिप्त नेता हैं. इसी तरह तमिलनाडु और अन्य कई भ्रष्ट नेता हैं, जो आज लोकतंत्र के नाम पर अपने भ्रष्टाचार को छुपाना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है. इन भ्रष्टाचारियों को सबक जनता सिखाएगी. उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं कि किस तरह लोकतंत्र के नाम पर ये भ्रष्टाचारी नेता लोग हल्ला करते हैं. 2019 में पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और बिहार से तेजस्वी और लालू यादव को बिहार से जनता साफ कर देगी.