रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में झारखंड के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ केंद्र और राज्य की योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक में सभी विभागों के सचिव और झारखंड के सभी प्रमंडल के आयुक्त भी शामिल हैं. इस मैराथन समीक्षा बैठक को झारखंड में कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास इस बात पर लगातार फोकस कर रहे हैं कि विकास योजनाओं से जुड़ी बजट की राशि नियत समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे. जानकारी के मुताबिक बैठक में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि सभी गांव में पेयजल की व्यवस्था हो, गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने वाले कच्ची सड़कों को पेबर ब्लॉक लगाकर चाक-चौबंद किया जाए. इसके साथ साथ खेतों तक सिंचाई की सुविधा कैसे पहुंचे इसपर भी जोर दिया जाए.