झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम रघुवर दास का कांग्रेस पर हमला, कहा- नेहरू शासनकाल से हुई घोटालों की शुरूआत

प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा पर प्रहार करते हुए रघुवर दास ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि सोरेन परिवार ने किस तरह से आदिवासियों को ठगा है. सोरेन परिवार ने लोगों की जमीन औने पौने दाम में हासिल कर ली है. सभा में मौजूद लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों को यह सीधा संदेश दिया जाना चाहिए कि गरीबों का भी स्वाभिमान है. गरीबों का वोट खरीदा नहीं जा सकता.

सीएम रघुवर दास का कांग्रेस पर हमला

By

Published : May 3, 2019, 7:26 PM IST

रांची: शुक्रवार को राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों का महागठबंधन विकास के आधार पर नहीं बना है, बल्कि उनका मूल मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकना है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, विपक्षी दल यह जान चुके हैं कि अगर पीएम मोदी दोबारा सत्ता में आए तो विपक्षी दलों के उन नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ेगी, जो तरह-तरह के घोटालों में कथित रूप से संलिप्त है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस में घोटालों की शुरुआत नेहरू शासनकाल से हुई है, जो अब तक चलती आ रही है.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस बात को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं कि बीजेपी सत्ता में आई तो लोगों की जमीने ले ली जाएंगी. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि राज्य सरकार के मौजूदा साढ़े 4 साल के शासनकाल और केंद्र के 5 साल के शासन काल के दौरान कोई भी विपक्षी दल का नेता यह साबित नहीं कर सका कि किसी व्यक्ति की जबरन जमीन सरकार ने ली है.

प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि सोरेन परिवार ने किस तरह से आदिवासियों को ठगा है. सोरेन परिवार ने लोगों की जमीन औने पौने दाम में हासिल कर ली है. सभा में मौजूद लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों को यह सीधा संदेश दिया जाना चाहिए कि गरीबों का भी स्वाभिमान है. गरीबों का वोट खरीदा नहीं जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details