रांची: सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने मोराहबादी मैदान में आयोजित मेगा स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में स्टॉल में परोसे जा रहे व्यंजनों की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान कुछ फूड स्टॉल से सैंपल भी कलेक्ट किए गए, साथ ही क्वॉलिटी मेंटेन करने के लिए सख्त हिदायत भी दिए गए.
फूड स्टॉल में सदर SDO ने की खाने की जांच, कलेक्ट किए सैंपल - ranchi
सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने मोराहबादी मैदान में आयोजित मेगा स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में स्टॉल में परोसे जा रहे व्यंजनों की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान कुछ फूड स्टॉल से सैंपल भी कलेक्ट किए गए, साथ ही क्वॉलिटी मेंटेन करने के लिए सख्त हिदायत भी दिए गए.
सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने स्टॉल की जांच के बाद जानकारी देते हुए कहा कि अब तक फूड स्टॉल में सही क्वालिटी के व्यंजन पाए गए हैं. हालांकि कुछ स्टॉल से सॉस और फ्रूट जूस के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जिसकी लैब में जांच के बाद रिपोर्ट आएगी. वहीं, उन्होंने फूड स्टॉल के संचालकों को हिदायत दी कि ग्लब्स और कैप लगा कर ही खाने के व्यंजन बनाए और परोसे.
बता दें कि 17 फरवरी तक मेगा स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन मोराहबादी मैदान में किया गया है. जिसमें झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी व्यंजन का लुफ्त लोग उठा रहे है.