झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एएनएम-जीएनएम का आंदोलन जारी, सरकार को जगाने के लिए राजभवन के सामने किया हवन - रांची

राज्यभर की एएनएम और जीएनएम अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. उन्होंने सरकार पर उनकी मांगों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है सरकार उनकी मांगों पर संजीदा नहीं है.

हवन करती एएनएम-जीएनएम

By

Published : Jul 7, 2019, 10:35 AM IST

रांचीः पूरे राज्य की एएनएम-जीएनएम आंदोलनरत हैं. पिछले 13 दिनों से वो राजभवन के सामने धरना पर बैठी हुई हैं. अपने आंदोलन को और भी उग्र करने और सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिये हवन किया. झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की जिद को तोड़ने और सदबुद्धि की कामना की.

वीडियो में देखिए पूरी खबार
धरना पर बैठी एएनएम-जीएनएम संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव जिस प्रकार से एएनएम जीएनएम की मांगों को लेकर जिद पर अड़े हैं और हमारी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. इसी को लेकर पूरे राज्य की एएनएम जीएनएम ने स्वास्थ्य मंत्री,स्वास्थ्य सचिव, मुख्यमंत्री और राज्य के सभी मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हवन किया है.

वहीं हवन कर रही है एएनएम-जीएनएम का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो हम आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री का घेराव और आमरण अनशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details