जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर में डीसी ऑफिस इन दिनों सोलर लाइट से जगमगा रहा है. इससे बिजली की बचत हो रही है. यही नहीं जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों में भी सोलर ऊर्जा के माध्यम से जगमगाने का प्लान है.
सोलर ऊर्जा से जगमगा रहा डीसी ऑफिस, सभी सरकारी ऑफिस में लगेंगे सोलर प्लेट - Deputy Commissioner Office
शहर में बिजली की बचत के लिए सभी सरकारी कार्यालय में सोलर ऊर्जा लगाए जा रहे है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इन दिनों सोलर लाइट से डीसी ऑफिस जगमगा रहा.
बता दें कि उपायुक्त कार्यालय के बाद जिले के व्यवहार न्यायालय में भी सोलर प्लेट लगाने का काम शुरू हो चूका है. इस सबंध मे उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपायुक्त कार्यालय में सोलर ऊर्जा के 35 केवीए के सोलर प्लेट लगाए गए हैं. जिसे वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उपयोग किया जाएगा. इससे बिजली की काफी बचत हो रही है
उन्होंने कहा कि जिले के सिविल सर्जन कार्यालय और कई कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली दी जा रही है और जल्द ही जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों में सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि इससे बिजली की काफी बचत होगी.