झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में पानी को लेकर लोगों की समस्या बढ़ी, धुर्वा के लोगों को नहीं मिल पा रहा है पानी - water scarcity in Ranchi

राजधानी के कई इलाकों में पानी के लिए लोग परेशान हैं. इस गर्मी में पानी के बिना लोग दो-दो दिनों तक स्नान नहीं कर पाते हैं. घर के बच्चे तक पानी के लिए तरस रहे हैं.

पानी के लिए तरस रहे लोग.

By

Published : May 16, 2019, 1:40 AM IST

रांची: राजधानी के घनी आबादी वाले क्षेत्र धुर्वा में भी लोग पानी कि किल्लत से परेशान है. पानी की टैंकरों द्वारा लोगों को पानी पहुंचाया जा रहा है, तो कहीं इस गर्मी में भी लोग दो-दो दिनों तक पानी के लिए व्याकुल हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि हम लोग पानी के लिए वार्ड पार्षद से लेकर संसद तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अब तक सुध लेने वाला कोई नहीं है.

पानी के लिए तरस रहे लोग.

धुर्वा के स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के लिए उन्हें गर्मी आते ही काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई लोग भाड़े पर गाड़ी से घर से तीन-चार किलोमीटर दूर जाकर नदी से पानी लाने को मजबूर हैं, तो वहीं इस गर्मी में भी कई लोग पानी के बिना रहने को मजबूर हैं. पानी के बिना बच्चे तरस रहे है.

धुर्वा इलाके में पेड़-पौधों का नर्सरी चला रहे रमन रवि का कहना है कि पानी के लिए लगाए गए सभी ट्यूब नल खराब पड़े हुए हैं. स्थानीय प्रतिनिधियों का इस पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है. जिस कारण से यहां के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

वहीं, 3 से 4 किलोमीटर तक की दूरी तय करके आ रही संगीता कुमारी बताती हैं कि पानी के लिए बहुत ही कष्ट झेलना पड़ रहा है. धुर्वा के सखुवा बागान, आदर्श नगर, बांस कच्चो, विद्या नगर सहित कई इलाकों में लोगों को प्रतिदिन पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पडते है. आलम यह है कि इन स्थानों के लोग पानी के बिना इस गर्मी में भी दो-दो दिनों तक बिना नहाए रहने को मजबूर हैं.

गौरतलब है कि राजधानी की लगातार बढ़ती गर्मी में लोगों का इस तरह पानी के लिए तड़पना स्थानीय प्रतिनिधि और राज्य सरकार की लापरवाही और उदासीनता को कहीं ना कहीं जरूर दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details