झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस स्कूल में 'भारत माता की जय' बोलने पर लगी पाबंदी, मचा हंगामा - स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर पाबंदी

स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर रोक लगा दिया है. जिसकी खबर मिलते ही छात्रों के परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

प्रार्थना करते बच्चे

By

Published : Jul 12, 2019, 1:15 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर के संत जोसफ स्कूल पर अभिभावकों ने 'भारत माता की जय' बोलने पर पाबंदी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों और उनके परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल में 'भारत माता की जय' बोलने पर रोक लगा दी है. जिसकी जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

देखें वीडियो

छात्रों और उनके परिजनों का हंगामा बढ़ते देख मामले की जानकारी तहसीलदार और बीईओ की दी गई. जिसके बाद जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स और एक संगठन के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे, तो स्कूल के प्राचार्य ने ऐसे किसी भी प्रतिबंध से इनकार कर दिया और उनके सामने ही बच्चो से 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए गए.

सोशल मीडिया के जरिए ये बात शहर में फैल गई. प्राचार्य ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उन्होंने 'भारत माता की जय' बोलने पर प्रतिबंध लगाया है. प्रिंसिपल ने इस दौरान प्रार्थना के बाद बच्चों से से 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगवाए.

प्रशासन पहुंचा स्कूल
स्कूल में अभिभावकों और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के पहुंचने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और तत्काल तहसीलदार और प्रखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तनाव की स्तिथि को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया. बता दें कि स्कूल के बच्चों के जरिये ये खबर बाहर आई थी कि लगभग 15 दिन पहले स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल के अंदर से 'भारत माता की जय' बोलने पर प्रतिबंध लगाया है.

पहले मना किया, फिर कहा गलती हुई तो क्षमा करें
मामले में स्कूल के प्राचार्य खुद फंसते नजर आ रहे हैं तहसीलदार आनंद राम नेताम ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि उनके द्वारा ऐसा कोई आदेश तो नहीं दिया गया है, लेकिन अगर कहीं गलती हुई है तो वो इसके लिए क्षमा चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details