रांची: 6 मई राजधानी में होने वाले चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रांची संसदीय सीट के लिए 2 हजार 376 बूथों पर मतदाता अपना वोट देंगे. 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसे लेकर रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से पोलिंग पार्टीज को रवाना किया गया.
सोमवार को झारखंड में लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान है. रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय सीट को लेकर वोट पड़ेंगे. रांची में 2 हजार 376 बूथों पर 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता 20 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे. हालांकि रांची संसदीय सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामटहल चौधरी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.