रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने और प्रतिभागियों को तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने संबंधित अधिकारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में कई विभागों के सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में सुबह 3 बजे से 5 के बीच पहुंचना होगा. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जगह-जगह निर्देश पट्ट लगाए जाएंगे. यहां बोतलबंद पानी की जगह घड़े का ठंडा पानी मिलेगा. कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ उसके बाहर भी बड़ी संख्या में टॉयलेट की व्यवस्था होगी. जैसे ही कार्यक्रम संपन्न होगा तमाम प्रतिभागियों को नाश्ता का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा.