झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिव बारात में शहीदों को ध्यान में रख कर निकाली जाएगी झाकियां, 'Mee-3' का थीम - Deoghar Shiv baraat

शिव बारात को लेकर आयोजन समिति ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इस बार की शिव बारात में आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों की झाकिंयों को दिखाई जाएगी.

शिव बारात में शहीदों को ध्यान में रख कर निकाली जाएगी झाकियां

By

Published : Feb 28, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 9:07 PM IST

देवघर: 2019 की शुरुआत में देश के भीतर लगातार आतंकी और फिदायिन हमले में अबतक हमारे कई वीर जवान शहीद हो चुके हैं. लिहाजा 4 मार्च को देवाधिदेव महादेव की नगरी से निकलने वाली शिव बारात में भी इसकी झलक देखने को मिलेगी.

देवघर के शिवबारात आयोजन समिति की तरफ से मी-थ्री दैत्य समेत झांकियों में शामिल होने वाले उन तमाम भूतों को तैयार करने की खातिर दिन रात काम किया जा रहा है. शिवबारात आयोजन समिति के मुताबिक बारात में शामिल 'मी-थ्री' दैत्य की झांकी, समाज में फैली मानसिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश देगा, तो वहीं दूसरी तरफ स्वयं भोले नाथ शहीदों को अपनी गोद में लेकर यह बताएंगे कि अपनी माटी की हिफाजत में खुद को कुर्बान करने वालों को वह अपने में समाहित कर लेते हैं.

शिव बारात में शहीदों को ध्यान में रख कर निकाली जाएगी झाकियां

इतना ही नहीं बाबाधाम में इस दफे निकलने वाले शिवबारात में और भी कई आकर्षक चीजें देखने को मिलेंगी. जिनमें बंगाल के चंदन नगर की लाइटिंग भी शामिल है. इसके अलावा पूरे शहर को रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर कर दिया जाएगा. हर नुक्कड़, हर चौराहा और मकान के साथ दुकानों की रंगाई पुताई जारी है. जहां शिव बारात के दिन भिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं और भव्य शिव बारात का आनंद उठाते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2019, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details