झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रांची रैली के हैं कई मायने, पार्टी के साथ-साथ संभावित प्रत्याशी भी करेंगे शक्ति प्रदर्शन

राजधानी के मोरहाबादी मैदान में होने वाली इस रैली को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी काफी उत्साहित है. पार्टी का मानना है कि यह रैली न केवल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लिए एक टर्निंग प्वाइंट होगी. बल्कि अन्य विपक्षी दलों को भी इससे बल मिलेगा.

देखिए पूरी खबर

By

Published : Feb 27, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Feb 27, 2019, 10:13 PM IST

रांचीः कांग्रेस की कमान संभालने के बाद पहली बार झारखंड के दौरे पर आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कि 2 मार्च को होने वाली रैली पार्टी के लिए बहुत मायने रखती है. इस रैली में न केवल पार्टी का शक्ति प्रदर्शन होगा. बल्कि पार्टी के नेता अपने अपने कद के अनुसार अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.

देखिए पूरी खबर

राजधानी के मोरहाबादी मैदान में होने वाली इस रैली को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी काफी उत्साहित है. पार्टी का मानना है कि यह रैली न केवल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लिए एक टर्निंग प्वाइंट होगी. बल्कि अन्य विपक्षी दलों को भी इससे बल मिलेगा. जेपीसीसी के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि दरअसल राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर सत्तारूढ़ दलों में काफी बेचैनी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से यह साबित हो जाएगा कि झारखंड में कांग्रेस कितनी मजबूत है.

पार्टी के भीतरखाने से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वैसे नेता जो आगामी लोकसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं, वह भी अपनी शक्ति प्रदर्शन को लेकर तैयारी कर रहे हैं. झारखंड के धनबाद, रांची, लोहरदगा समेत कुछ ऐसी पार्लियामेंट्री इलाके हैं, जहां पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी.

पार्टी सूत्रों की माने तो धनबाद से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह और ददई दुबे उम्मीदवारी ठोक रहे हैं. वहीं, रांची से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय लाइन में हैं. जबकि खूंटी से पूर्व जेपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू की उम्मीदवारी है. वहीं, हजारीबाग से योगेंद्र साव, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए शिवलाल महतो और पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष रहे जय शंकर पाठक भी दावेदारी कर रहे हैं. इसके अलावा चाईबासा से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और जगन्नाथपुर की मौजूदा विधायक गीता कोड़ा की दावेदारी है.

इधर, गोड्डा सीट को लेकर फुरकान अंसारी की मैदान में हैं. जबकि कोडरमा से सरफराज अहमद और लोहरदगा में पूर्व एमपी रामेश्वर उरांव के अलावा सुखदेव भगत और अरुण उरांव अपनी-अपनी दावेदारी में लगे हुए हैं. दरअसल 2 मार्च को राहुल गांधी की होने वाली रैली के दौरान के दौरान इन संभावित लोकसभा टिकट दावेदारों की तरफ से भी शक्ति प्रदर्शन होगा.

Last Updated : Feb 27, 2019, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details