सरायकेला: जिला पुलिस आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. राज्य के सभी जिला पुलिस मुख्यालयों को चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन चुस्त, संवेदनशील बूथों पर रहेगी पैनी नजर - सरायकेला न्यूज
जिला पुलिस आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. राज्य के सभी जिला पुलिस मुख्यालयों को चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लेकर निर्देश दिए गए हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन चुस्त
जिला पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण, बूथों के कैटेगरी के बंटवारे को लेकर है. चुनाव में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को अलग-अलग श्रेणी में बांटकर तैयारी की जाएगी.
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराना हमारी ड्यूटी है. इसके लिए मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर उनकी मैपिंग भी की जा रही है. जबकि चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.