झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP का दावा, विपक्ष को 20 प्रतिशत अधिक वोट आया तो होगा बीजेपी के बराबर, हेमंत के खिलाफ EC में शिकायत - Hemant Sonan

बीजेपी ने झारखंड में हुए 4 लोकसभा क्षेत्र में अपनी जीत का दावा किया है. बीजेपी ने कहा कि विपक्ष को 20 प्रतिशत अधिक वोट आया तो बीजेपी के बराबर होगा. वहीं, हेमंत सोरेन के आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता,बीजेपी.

By

Published : May 6, 2019, 5:15 PM IST

रांची: झारखंड में दूसरे चरण में चार सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ईटीवी से बातचीत के दौरान भाजपा के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा पिछली बार की तरह ही बीजेपी को वोट मिलेंगे और इस बार आजसू भई साथ है. वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के राजनीतिक पार्टी का पट्टा लगा कर वोट करने के मामले में कहा कि यह आचार संहिता है. इसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता,बीजेपी.

सूबे में सत्ताधारी बीजेपी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षाकृत ज्यादा वोट पड़ेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दरअसल पिछली बार रांची और हजारीबाग सीट पर आजसू पार्टी के अलग-अलग उम्मीदवार अच्छी संख्या में वोट ला सके थे. इस बार आजसू और बीजेपी एक ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो ऐसे में दोनों के वोट जोड़ दिए जाए तो बीजेपी और हजारीबाग सीट पर पार्टी को दिक्कत नहीं होगी.

वहीं, शाहदेव ने दावा किया खूंटी और हजारीबाग सीट पर भी बीजेपी को कहीं कोई समस्या नहीं होगा. शाहदेव ने कहा कि इस बार शहरी इलाकों में वोटिंग परसेंटेज पढ़ने के कई कारण है. एक तो इलेक्शन कमीशन ने काफी प्रयास किया. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से भी काफी कदम उठाए गए थे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बड़ा आश्चर्य जनक के पूर्व मुख्यमंत्री को आदर्श आचार संहिता का ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि झामुमो इसे एडवर्टाइजमेंट मान रहा है. वोटिंग के दिन खास राजनीतिक दल का पोलिंग बूथ में जाना उसके लिए प्रचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details