रांची: झारखंड में दूसरे चरण में चार सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ईटीवी से बातचीत के दौरान भाजपा के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा पिछली बार की तरह ही बीजेपी को वोट मिलेंगे और इस बार आजसू भई साथ है. वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के राजनीतिक पार्टी का पट्टा लगा कर वोट करने के मामले में कहा कि यह आचार संहिता है. इसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
सूबे में सत्ताधारी बीजेपी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षाकृत ज्यादा वोट पड़ेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दरअसल पिछली बार रांची और हजारीबाग सीट पर आजसू पार्टी के अलग-अलग उम्मीदवार अच्छी संख्या में वोट ला सके थे. इस बार आजसू और बीजेपी एक ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो ऐसे में दोनों के वोट जोड़ दिए जाए तो बीजेपी और हजारीबाग सीट पर पार्टी को दिक्कत नहीं होगी.