ईवीएम में कैद होगी लोहरदगा के 14 प्रत्याशियों की किस्मत, मतदानकर्मी हुए रवाना - ईटीवी भारत
लोहरदगा में लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है. रविवार को रांची से मतदान में उपयोग होने वाली सामग्रियों के साथ लगभग 1600 चुनाव कर्मियों को डिस्पैच किया गया.
लोहरदगा में लोकसभा चुनाव
रांची: लोहरदगा लोकसभा लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए 24 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. यहां के मांडर इलाके में शांतिपूर्ण मतदान हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. यही वजह है कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रविवार को रांची से मतदान में उपयोग होने वाली सामग्रियों के साथ लगभग 1600 चुनाव कर्मियों को डिस्पैच किया गया.