ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर राज में PM का अब तक हुआ आधा दर्जन से अधिक झारखंड दौरा, विपक्ष ने कहा- मिनरल्स पर है नजर - झारखंड न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अलग-अलग दिन और जगहों पर झारखंड आ रहे हैं. इसे लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में जुबानी जंग तेज हो गया है. पीएम के दौरे के लेकर कांग्रेस गंभीर आरोप लगा रही है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 9:40 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, प्रधानमंत्री 17 फरवरी को हजारीबाग आने वाले हैं, जबकि शाह 16 फरवरी को गोड्डा में बीजेपी के क्लस्टर मीट में शिरकत करेंगे.

देखें पूरी खबर
in article image

पिछले साढे 4 साल में प्रधानमंत्री का यह सातवां दौरा होगा जब वह झारखंड आ रहे हैं. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यह चौथा दौरा होगा, जब वह झारखंड के किसी कोने में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राज्य की मौजूदा सरकार में प्रधानमंत्री का पहला दौरा 2015 में हुआ था. वहीं, इसी साल 5 जनवरी को पीएम झारखंड का दौरा करके लौटे हैं. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी की तरफ से प्राइम मिनिस्टीरियल कैंडिडेट बनने के बाद मोदी पहली बार 29 दिसंबर 2013 को रांची आए थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में बेड़ों में भी आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. पीएम बनने के बाद मोदी रांची के अलावा हजारीबाग, साहिबगंज, दुमका, धनबाद और पलामू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं.

वहीं, अमित शाह पहले सितंबर 2015 में झारखंड आए थे. उसके बाद 2017 में उनका 3 दिनों का प्रवास रांची में हुआ था. उसके अलावा पिछले साल भी शाह रांची आए थे. पीएम और शाह के दौरे पर तंज कसते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्पष्ट कहा कि दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की गलतियों पर पर्दा डालने पीएम आ रहे हैं. प्रधानमंत्री फिर कुछ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और विवादों में आएंगे. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह एक तरफ से चुनावी दौरा भी है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव में कहा कि प्रधानमंत्री अपने 'निवेशक' मित्रों के मकसद को पूरा करने के लिए झारखंड आते हैं और उनके दौरे चाहे मोमेंटम झारखंड के माध्यम से या अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से कथित रूप से उन मित्रों को लाभ पहुंचाने के मकसद से किए जाते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी की नजर राज्य के मिनरल्स पर है.

वहीं, बीजेपी ने कहा कि विपक्षी दलों की ओछी मानसिकता का परिचायक है कि वह प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरों से राज्य को कुछ ना कुछ सौगात मिली है और यह दौरा भी राज्य के लिए बेहतर ही होगा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विकास की राजनीति में विश्वास करते हैं और यही वजह है कि उनकी प्राथमिकता में झारखंड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details