झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में वोट बैंक बनकर रह गए अल्पसंख्यक, सभी प्रमुख दलों ने टिकट देने से किया गुरेज - ईटीवी भारत

देश में नई सरकार चुनने की कवायद शुरू हो चुकी है, हर राजनीतिक दल देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास का दावा कर रहा है. ऐसे में जरूरी है कि इन दलों को समाज के हर वर्ग का सहयोग मिले. लेकिन झारखंड में किसी भी प्रमुख दल ने अल्पसंख्यक उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 14, 2019, 2:40 PM IST

रांची/हैदराबाद: लोकसभा चुनाव की बिसात में सारे मोहरे तय हो चुके हैं. सभी दल अपने-अपने योद्धाओं के साथ मैदान में उतर चुके हैं. लेकिन झारखंड में किसी भी प्रमुख दल ने अल्पसंख्यक उम्मीदवार को टिकट देना जरूरी नहीं समझा है.

देखें पूरी खबर.

लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव की बड़ी अहमियत होती है. जब देश की सरकार चुनने की बात होती है तब समाज का हर तबका इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. ऐसे में राजनीतिक दल भी हर वर्ग से सहयोग की अपील करते हैं. लेकिन झारखंड में किसी भी मेजर पॉलिटिकल पार्टी ने अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं दिया है. बात चाहे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की हो, या फिर हाशिए पर जा चुकी कांग्रेस की, या फिर माटी की पार्टी जेएमएम या जेवीएम की. किसी ने भी इस बार अल्पसंख्यक उम्मीदवार को मौका नहीं दिया. ऐसे में अल्पसंख्यक समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है.


एनडीए के प्रत्याशीमहागठबंधन के प्रत्याशी

  • धनबाद- पीएन सिंह (BJP) धनबाद- कीर्ति आजाद (CONG)
  • लोहरदगा- सुदर्शन भगत (BJP) लोहरदगा- सुखदेव भगत (CONG)
  • सिंहभूम- लक्ष्मण गिलुवा (BJP) सिंहभूम- गीता कोड़ा (CONG)
  • जमशेदपुर- विद्युत वरण महतो (BJP) जमशेदपुर- चंपई सोरेन ( JMM)
  • गोड्डा- निशिकांत दुबे (BJP) गोड्डा- प्रदीप यादव ( JVM)
  • कोडरमा- अन्नपूर्णा देवी (BJP) कोडरमा- बाबूलाल मरांडी ( JVM)
  • चतरा- सुनील सिंह (BJP) चतरा- मनोज यादव (CONG)
  • पलामू- वीडी राम (BJP) पलामू- घुरन राम (RJD)
  • रांची- संजय सेठ (BJP) रांची- सुबोधकांत सहाय (CONG)
  • राजमहल- हेमलाल मुर्मू (BJP) राजमहल- विजय हांसदा ( JMM)
  • खूंटी- अर्जुन मुंडा (BJP) खूंटी- कालीचरण मुंडा (CONG)
  • दुमका- सुनील सोरेन (BJP) दुमका- शिबू सोरेन ( JMM)
  • गिरिडीह- चंद्रप्रकाश चौधरी (AJSU) गिरिडीह- जगन्नाथ महतो ( JMM)
  • हजारीबाग- जयंत सिन्हा (BJP) हजारीबाग- घोषणा बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details