झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 60 लाख बच्चों पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी - Sadar Hospital

झारखंड में 10 मार्च को पोलियो जागरूकता दिवस मनाया जाएगा. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के तरफ से 60 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

60 लाख बच्चों पिलाई जाएगी पल्स पोलियो

By

Published : Mar 9, 2019, 9:47 AM IST

रांची: पूरे राज्य में 60 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. भले ही कई वर्ष पहले पल्स पोलियो जैसे खतरनाक बीमारी से निजात पा लिए हो, लेकिन भविष्य में कोई बच्चा इस बीमारी से ग्रसित ना हो इसके लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से पूरे राज्य में बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

60 लाख बच्चों पिलाई जाएगी पल्स पोलियो

इसको लेकर सदर अस्पताल के अपर निदेशक डॉ. एजाज अशरफ बताते हैं कि हमने पल्स पोलियो पर पूर्ण रूपेण काबू पा लिया है, लेकिन भविष्य की सुरक्षा के लिए 10 मार्च को सभी बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

वहीं, 11 और 12 मार्च को स्वास्थ विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगे. इसके लिए पूरे राज्य में 24 हजार के आसपास बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 861 मोबाइल टीम काम कर रही है. उसमें 4803 सुपरवाइजर, 8332 एएनएम है तो वहीं 40 हजार सहिया और 30 हजार आंगनबाड़ी सेविका शामिल हैं.

गौरतलब है कि पूरे राज्य में 10 मार्च को पोलियो जागरूकता दिवस मनाया जाएगा. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के तरफ से पोलियो की खुराक पिलाकर लोगों को पोलियों के प्रति सचेत होने का संदेश भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details