रांची: पूरे राज्य में 60 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. भले ही कई वर्ष पहले पल्स पोलियो जैसे खतरनाक बीमारी से निजात पा लिए हो, लेकिन भविष्य में कोई बच्चा इस बीमारी से ग्रसित ना हो इसके लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से पूरे राज्य में बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
इसको लेकर सदर अस्पताल के अपर निदेशक डॉ. एजाज अशरफ बताते हैं कि हमने पल्स पोलियो पर पूर्ण रूपेण काबू पा लिया है, लेकिन भविष्य की सुरक्षा के लिए 10 मार्च को सभी बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.