रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित अस्पताल कैंपस में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है. वे सीपीआई कॉलोनी धुर्वा के रहने वाले थे. कुंदन के सिर में गोली लगने के निशान हैं. वहीं पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है. धुर्वा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
राजधानी में युवक का शव बरामद, सिर में गोली लगने के निशान - झारखंड समाचार
राजधानी के धुर्वा में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव के पास से एक देसी कट्टा भी मिला है और युवक के सिर पर गोली लगने के निशान हैं.
युवक का शव बरामद
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वॉक में निकले तब उन्होंने अस्पताल परिसर में शव को देखा. जिसके बाद उन्होंने धुर्वा पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ की, युवक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है यह जांच का विषय है.
Last Updated : Jun 3, 2019, 10:47 AM IST