रांची: राजधानी रांची में बुधवार रात अचानक पुलिस ने शहर के हर इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान शराबियों और तेज वाहन चलाने वाले बाइक सवारों की आफत आ गई. इस दौरान कई प्रेमी जोड़ों को अश्लील हरकतें हुए पुलिस ने पकड़ा.
मोराबादी मैदान के पास काफी घने पेड़ लगे हुए हैं. आमतौर पर अपराधी ऐसी जगहों में बैठकर अपराध की प्लानिंग करते है. पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जब पेड़ों की तरफ गई, तो वहां का नजारा देखकर चौंक गई. वहां अंधेरे में बैठकर कई प्रेमी जोड़े अश्लील हरकत कर रहे थे. वहीं, कुछ वैसे लोग भी थे जो अपने पत्नी और पति से छुपकर दूसरे के पति और पत्नी के साथ इश्क लड़ा रहे थे. पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर बाइक पर सवार कई प्रेमी जोड़े अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जो पकड़े गए उन्होंने पुलिस के सामने माफी मांगी और कहा कि दोबारा वो रात के अंधेरे में इस तरह की हरकत नहीं करेंगे.
इस दौरान जब पुलिस ने एक युवक और युवती को पकड़ा तो उन लोगों ने कहा कि वो पति पत्नी है. इस पर पुलिस ने कहा है कि जब आप पति पत्नी है तो इस रात के अंधेरे में यहां क्या कर रहे हैं. जब पुलिस ने उन्हें कहा कि वो अपने परिजनों से बात करवा दें. तब दोनों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़ लिया और बताया कि वो लोग शादीशुदा हैं और अपने पति और पत्नी को धोखा देकर यहां मिलने आए हैं. पुलिस ने पकड़े गए सभी प्रेमी जोड़े और युवक-युवती को समझाया कि रात के अंधेरे में इस तरह से बैठना ठीक नहीं है. इस दौरान अगर कोई घटना घट जाती है तो पुलिस की बदनामी होती हैं.