रांची: देर शाम लालू यादव से मिलने उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रिम्स पहुंचे, लेकिन सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने तेजस्वी यादव को बैरंग वापस लौटा दिया.
लालू यादव से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, सुरक्षाकर्मियों ने मिलने से किया मना - झारखंड न्यूज
रांची में सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी यादव को लालू यादव से नहीं मिलने दिया गाय. पुलिसकर्मियों का कहना था कि मिलने का समय खत्म हो चुका है.
पुलिसकर्मी से बातचीत करते तेजस्वी यादव
वापस लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने जिला प्रशासन और सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत नहीं मिलने दिया गया. तेजस्वी ने अधिकारियों से मिलने की काफी गुजारिश की लेकिन अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया.
बता दें कि हर शनिवार को लालू से तीन लोग मिलते हैं. जेल मेनुअल के मुताबिक शाम पांच बजे के बाद कोई लालू से मिल सकता है. लिहाजा पांच बजे के बाद आने के कारण जेल प्रशासन ने लालू से तेजस्वी को नहीं मिलने दिया.