रांची/जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में गुरुवार सुबह एक संदिग्ध को पकड़ा गया. पुलिस ने दामोदरा गांव के पास से संदिग्ध को पकड़ा है. संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
संदिग्ध हालत में राजस्थान में पकड़ा गया झारखंड का युवक, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - सुरक्षा एजेंसियां
दामोदरा गांव के समीप एक संदिग्ध की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर संदिग्ध को पकड़ लिया. प्रारम्भिक पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम हरून रशीद बताया. संदिग्ध ने खुद को झारखंड का रहने वाला बताया है.
जानकारी के अनुसार दामोदरा गांव के समीप एक संदिग्ध की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर संदिग्ध को पकड़ लिया. प्रारम्भिक पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम हरून रशीद बताया. संदिग्ध ने खुद को झारखंड का रहने वाला बताया है.
वहीं, पुलिस लगातार संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. संदिग्ध से सरहदी जिले तक पहुंचने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही सम्भावना लगाई जा रही है कि पुलिस की पूछताछ के बाद कई सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ करेंगी.