झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली-पानी की समस्या को लेकर CM आवास का घेराव करने निकले कांग्रेसी, पुलिस ने किया अरेस्ट - jharkhand news

रांची में कांग्रेस पार्टी के यूथ विंग सीएम आवास का घेराव करने निकली. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसियों को अरेस्ट कर लिया. इस दौरान नेता आलमगीर आलम ने राज्य में बिजली-पानी की समस्या को ज्वलंत मुद्दा बताते हुए कहा कि राज्य में आम जनता बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम है.

CM आवास का घेराव करने निकले कांग्रेसी

By

Published : Jun 24, 2019, 3:26 PM IST

रांची: राज्य में बिजली और पानी की भयावह समस्या के खिलाफ लगातार कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को यूथ कांग्रेस सीएम आवास का घेराव करने निकली. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेसियों को बीच रास्ते में ही अरेस्ट कर लिया गया.

देखें पूरी खबर

झारखंड राज्य में इन दिनों चरमराई बिजली व्यवस्था और पानी की समस्या का मुद्दा चरम पर है. आम जनता बिजली के लिए तरस रही है. तो वही बूंद-बूंद पानी के लिए भी मोहताज है. ऐसे में विपक्षी दल लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला कर रही है. इस के तहत विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के यूथ विंग ने मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: झारखंड के 4 लाख किसानों को मिली दूसरी किस्त

हालांकि पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसियों को मोरहाबादी मैदान में ही बैरिकेडिंग लगाकर अरेस्ट कर लिया. इस घेराव कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने भी शिरकत की और अपनी अरेस्टिंग दी.

इस दौरान कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने राज्य में बिजली-पानी की समस्या को ज्वलंत मुद्दा बताते हुए कहा कि राज्य में आम जनता बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम है. ऐसे में सरकार को विरोध प्रदर्शन के माध्यम से आईना दिखाने का काम यूथ कांग्रेस की तरफ से किया गया है. ताकि राज्य के मुख्यमंत्री इन समस्याओं के निदान के लिए गंभीर हो और लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.

उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमराई हुई है. ऐसे में सरकार को जनता के हित में भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य की आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर रही है और जब तक आम लोगों को सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती हैं. तब तक सड़क पर उतरकर कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details