गिरिडीह: जिले में लोगों के बैंक खाते में सेंधमारी करने वाले साइबर अपराधियों ने अपना संगठित गिरोह बना रखा है. इसका खुलासा बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़े 6 साइबर अपराधियों ने किया है. इतना ही नहीं इस गिरोह को संरक्षण देने का काम एक मुखिया का पति कर रहा है.
बताया जा रहा कि बुधवार को साइबर थाना पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के कदमाटोल निवासी कुलदीप पंडित, डाक बंगला निवासी दिलीप कुमार, बांसजोर निवासी सगे भाई संजय मंडल और सुनील मंडल देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी मुख्तार अंसारी शामिल हैं. इन अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो कई मामले का खुलासा हुआ. जिसमें यह पता चला कि ये अपराधी गांडेय प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया पति हाफिज मुखिया के इशारे पर काम करते हैं.