रामगढ़: रांची और बोकारो में पुलिस के लिए सिरदर्द बने 4 बाइक चोरों को गोला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से चोरी के दो बाइक की चाबी के गुच्छे बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कई कांडों में अपने संलिप्तता भी स्वीकार की है.
दरअसल, रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर गोला थाना पुलिस ने बरियातू में छापेमारी कर बाइक अंतर जिला चोर गिरोह के चार युवकों को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर दो बाइक बरामद की गई. इनके पास से दो बाइक की चाबी के गुच्छे बरामद किए गए हैं, जिससे किसी भी बाइक को आसानी से गायब कर दिया जाता था.
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि उन्होंने लगभग 10 से 15 बाइक चोरी की है. एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने मामले में कहा कि गोला थाना सहित आसपास के जिलों में इन दिनों बाइक चोरी की घटना काफी हो रही थी. इसी को लेकर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना पर बरियातू गांव में छापेमारी की गई.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान मास्टरमाइंड भोला सोनी और विशाल साव को पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर दो युवक गौतम सोनी और विष्णु चरण महतो को पकड़ा गया. जिनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक चोरों की गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटना में कमी आएगी, साथ ही साथ कई कांडों का भी खुलासा हो सकेगा. हालांकि गोला थाना क्षेत्र के ही बाइक को खपाने वाले लाल साव नाम के युवक की भी पूरे मामले में तलाश है, जो पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया है.