जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उलीडीह थाना क्षेत्र में बीते 27 मई को नीलगिरी कॉलोनी में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट किया था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच शातिर चोर को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल समेत चोरी के समान भी बरामद किया गया.
जमशेदपुर में रविवार को एसएसपी अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय मे संवाददाता सम्मेलन कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते 27 मई को नीलगिरी कॉलोनी में मुन्ना प्रसाद साह के घर हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी. जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लूटपाट का खुलासा करते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है.