झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लूटपाट मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, SSP ने पीसी के दौरान किया खुलासा - looted

जमशेदपुर में पिछले दिनों हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने एक टीम का गठन कर 5 अपराधियों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2019, 10:01 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उलीडीह थाना क्षेत्र में बीते 27 मई को नीलगिरी कॉलोनी में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट किया था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच शातिर चोर को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल समेत चोरी के समान भी बरामद किया गया.

5 अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर में रविवार को एसएसपी अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय मे संवाददाता सम्मेलन कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते 27 मई को नीलगिरी कॉलोनी में मुन्ना प्रसाद साह के घर हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी. जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लूटपाट का खुलासा करते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियो में सीतारामडेरा के भालूभासा का रहने वाला ऋतिक राय, मानगो के दाई गुट्टू के चिंटू कुमार, साकची के महताब आलम, मानगो के जियाउल्ल होदा और गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के प्रीतम झा शामिल है.

एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के पास से दो बाइक, एक पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, ई डी टीवी, एक कैमरा, 4 मोबाइल, चांदी का शिल्ड गलाया हुआ बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details