झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची में स्थिति तनावपूर्ण, CCTV फुटेज के आधार पर हो रही है उपद्रवियों की पहचान - रांची मॉब लिंचिंग

शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है. इसे लेकर पुलिस अब अलर्ट हो गई है. वह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर कड़ी नजर रख रही है. इसके साथ ही जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस अब कार्रवाई करेगी.

देखिए स्पेशल स्टोरी

By

Published : Jul 6, 2019, 3:34 PM IST

रांची: राजधानी में शुक्रवार की सुबह से लेकर आधी रात मॉब लिंचिंग के विरोध के बहाने हुई हिंसा की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. राजधानी रांची के जिन इलाकों में भीड़ के द्वारा मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहां के सीसीटीवी फुटेज निकालकर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
शुक्रवार को मॉब लिंचिंग के विरोध में निकले जुलूस ने सबसे पहले रांची के राजेंद्र चौक के पास एक बस पर हमला कर दिया गया. बस में जमकर भीड़ ने तोड़फोड़ की. आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट की गई. इसके साथ ही कई वाहनों को तोड़ डाला गया. उस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. पुलिस ने किसी तरह से मामला संभाला.


वहीं शुक्रवार की शाम ही रांची के डोरंडा इलाके में तीन युवकों की पिटाई के बाद रांची के रतन सिनेमा हॉल के पास भीड़ ने जमकर उपद्रव मचाया. शाम के सात बजे से लेकर रात के 11 बजे तक उग्र भीड़ ने सड़क पर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान एक युवक को भीड़ के द्वारा चाकू मार दिया गया, जबकि एक युवक की जमकर पिटाई की गई. दोनों युवकों का फिलहाल रांची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि राजेंद्र चौक और रतन टॉकीज के पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी.


शहर के माहौल को खराब करने की साजिश
शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है. इसे लेकर पुलिस अब अलर्ट हो गई है. वह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर कड़ी नजर रख रही है. इसके साथ ही जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस अब कार्रवाई करेगी. रांची के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर मॉब लिंचिंग की अफवाह फैलाकर लोगों के बीच आक्रोश फैलाया जा रहा है. इसे देखते हुए रांची पुलिस ने अपने साइबर सेल को भी अलर्ट कर के रखा है ताकि उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा सके.


शहर में तनाव, अलर्ट पर पुलिस
शनिवार सुबह से ही राजधानी रांची में तरह-तरह की अफवाहें फैल रही है. इसे लेकर कहीं कोई और बवाल न हो जाए इसलिए रांची पुलिस ने शहर में कई कंट्रोल रूम बनाए हैं. सभी कंट्रोल रूम में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही पूरे शहर में की क्विक रिस्पांस टीम को तैनात कर दिया गया है. राजधानी के सभी वैसे संवेदनशील क्षेत्र जहां हिंसा की आशंका जताई गई है वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.


क्या है पूरा मामला?
मॉब लिंचिंग के नाम पर शुक्रवार को रांची के माहौल को बिगाडऩे की साजिश की गई थी. दरअसल, मॉब लिंचिंग के खिलाफ रांची में हुए जनाक्रोश सभा के बाद पूरा दिन शहर अशांति की भेंट चढ़ गया. सभा से लौट रही भीड़ ने दोपहर के समय राजेंद्र चौक पर तोडफ़ोड़ की. इस बीच शाम करीब चार बजे एयरपोर्ट ग्राउंड में मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान के पुत्र सहित तीन को पीटा गया. इसके बाद एक समुदाय के लोग रात में सड़क पर आ गए. पहले मेन रोड से लेकर मिशन चौक जाम किया. इसके बाद मेन रोड के रतन टॉकीज चौक के पास जमकर उत्पात मचाई गई. करीब एक दर्जन दो पहिया व चार पहिया वाहनों की तोडफ़ोड़ की गई. राहगीरों को पीटा भी गया.


इस दौरान मेन रोड का माहौल तनावपूर्ण हो गया. भीड़ इतनी उग्र थी कि वहां से गुजर रहे एक राहगीर पर हमला कर घायल कर दिया. बवाल के बीच वीडियो बना रहे एक युवक पर पुलिस के सामने भीड़ टूट पड़ी. इस तरह दो युवकों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. दोनों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details