झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़, 1 महीला नक्सली गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 महिला नक्सली गोली लगने से हुई घायल.

सीआरपीएफ और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़

By

Published : Feb 15, 2019, 4:17 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 महिला नक्सली गोली लगने से घायल हो गई. घायल महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

सीआरपीएफ और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़

गुरुवार को गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी चंदन झा सहित कई अधिकारी अपने पुलिस जत्थे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच लगभग 300 राउंड गोलियों चली जिसमें 1 महिला नक्सली घायल हो गई.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे सीआरपीएफ जवानों को सूचना मिली थी, कि गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल के पहाड़ पर नक्सलियों का दस्ता ठहरा हुआ है, जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने नक्सलियों की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. जैसे ही नक्सलियों के दस्ते से एक महिला नक्सली पहाड़ से नीचे नदी में पानी लेने उतरी तभी सीआरपीएफ के जवानों ने उसपर गोलियां चलानी शुरु कर दी. सीआरपीएफ की गोली लगने से 1 महिला नक्सली घायल होकर गिर पड़ी, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया.

नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान और जिला पुलिस शामिल थे. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया, जिसमें नक्सलियों की कैंप से दवाइयां, खाने पीने के सामान और गोलियां बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details