दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हजारीबाग आ रहे हैं. वहां दुमका मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन उद्घघाटन भी करेंगे. इस कॉलेज के बनने में लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत लगी है. पीएम के आने की खबर मिलते ही लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
पीएम करेंगे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन. झारखंड बनने के बाद दुमका को उपराजधानी का दर्जा मिला लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं में जो बढ़ोतरी होनी चाहिए थी वह अबतक नहीं हो पाई. बताया जा रहा है कि एक सदर अस्पताल के भरोसे 15 लाख से लोग हैं, जिसके कारण किसी को बेहतर चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर पश्चिम बंगाल या किसी दूसरे बड़े शहर में जाना पड़ता है. ऐसे में दुमका में मेडिकल कॉलेज का शुरू होना एक वरदान के बराबर है.
बता दें कि यह मेडिकल कॉलेज दुमका के सिद्धो कान्हू मुर्मू विवि परिसर में स्थित है, जो कि जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के दिग्घी गांव में एसकेएम यूनिवर्सिटी परिसर में बना है. इसके निर्माण की राशि 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो वर्ष पूर्व किया था.
कॉलेज के उद्घाटन की खबर से लोगों में खुशी
देश के प्रधानमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज के उद्घघाटन की खबर से लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित दुमका के लोगों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है. वहीं युवाओं का कहना है कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए हमें बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई हो सकेगी.