रांची: लोकसभा चुनाव के पहले फेज में सत्तारूढ़ बीजेपी के पीएम के दावेदार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा 24 अप्रैल को प्रस्तावित है. तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से पीएम दावेदार राहुल गांधी का भी झारखंड दौरा 24 या 25 अप्रैल को संभावित है.
PM पद के दो बड़े दावेदारों का झारखंड दौरा, जीत के लिए झोंकेंगे ताकत - PM's Jharkhand tour
झारखंड लोकसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान 29 अप्रैल को है. इससे पहले पीएम मोदी का 24 अप्रैल को झारखंड के लोहरदगा दौरा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी उस दौरान झारखंड दौरा हो सकता है.
झारखंड में 29 अप्रैल को पहले फेज का मतदान है. इस दिन चतरा, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग होनी है. यहां बीजेपी की तरफ से तीनों लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारे गए हैं. जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने चतरा और लोहरदगा में प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि पलामू राजद ताल ठोक रहा है.
ऐसे में बीजेपी के जीत की राह आसान करने के लिए चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को लोहरदगा में शिरकत करेंगे. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली की मांग 24-25 अप्रैल को जेपीसीसी की ओर से की गई है. जिसपर स्वीकृति होनी फिलहाल बाकी है.