झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टू वे कम्युनिकेशन के जरीए होगी PM के मन की बात, UP से इस योजना की करेंगे शुरुआत - Prime Minister Krishi samman Nidhi Yojana

रविवार को पीएम यूपी से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद पीएम की मन की बात कार्यक्रम चलेगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत

By

Published : Feb 23, 2019, 2:57 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी को होगी. पीएम उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के तहत इस योजना का ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इसके लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रांची जिले के ओरमांझी ब्लॉक के सामने किया जाएगा.

यूपी के गोरखपुर से प्रधानमंत्री कृषी सम्मान निधी योजना का पीएम ऑनलाइन शुरूआत करेंगे. 24 फरवरी को शुरूआत होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के 7 जिलों के किसान भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में रविवार को सुबह 10 से 10:30 बजे तक किसानों को जानकारी दी जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम चलेगा. इसकी जानकारी उपायुक्त राय महिमापत रे ने पीसी के दौरान दी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत

फर्स्ट फेज में दिए जाएगें 2 हजार रुपये
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम टू वे कम्युनिकेशन के साथ होगा, किसान प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे और पीएम भी किसानों से संवाद करेंगे. इस योजना के पहले चरण में झारखंड के 12,000 किसानों का चयन कर लिया गया है. जबकि फर्स्ट फेज में उन्हें 2,000 रुपये दिए जाएंगे.

किसानों के खाते में जाएगी राशि
वहीं, डीसी ने बताया कि डीवीटी के माध्यम से यह राशि सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा. इसके लिए किसानों का डाटा अपलोड किया गया है. सेंट्रलाइज डाटा सर्वर से राशि उनके खाते में भेजा दी जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है.

4 मार्च तक किसान दे सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि जो किसान प्रथम चरण में छूट गए हैं, वे संबंधित जिले के जिला कृषि पदाधिकारी, अंचल कार्यालय या ब्लॉक कृषि पदाधिकारी के पास आवेदन दे सकते हैं. 28 फरवरी के बाद 4 मार्च तक किसान आवेदन दे सकते हैं. इसमें छूटने के बाद भी वे आवेदन दे सकते हैं. इस मामले में अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि 5 एकड़ से ज्यादा भूमि के मालिक जिनकी जमीन से संबंधित विवरण रजिस्टर 2 में है. वे इस योजना के योग्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details