झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

International Yoga Day: 21 जून को पीएम मोदी रांची में करेंगे योग, जानिए कैसा रहेगा मौसम

राजधानी के प्रभात तारा मैदान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक प्रस्तावित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार बारिश की आशंका कम जताई जा रही है.

21 जून को पीएम मोदी रांची में करेंगे योग

By

Published : Jun 20, 2019, 8:11 PM IST

रांची: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी रांची का मौसम भी मेहरबान हो गया है. इस मौके पर राजधानी के प्रभात तारा मैदान में एक प्रस्तावित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस दौरान मोदी के साथ करीब 50 हजार लोग योग करेंगे. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 21 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मौसम विभाग रांची के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि 21 जून को सुबह के वक्त आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की आशंका कम है. हालांकि उन्होंने कहा कि 20 जून की रात रांची समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश होगी, लेकिन इसका असर सुबह होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग निदेशक ने कहा कि दोपहर के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि 22 तारीख से झारखंड में मॉनसून दस्तक देने वाला है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में सुबह 6:30 पर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जो 7:30 बजे तक चलेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान बारिश होने की आशंका कम जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details