रांची: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 6 चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब महज एक चरण का चुनाव बाकी है. अब तक लोगों ने इस महापर्व में खूब भागीदारी की है. अपनी वोट की चोट दी है. ईटीवी भारत की ओर से वोट फॉर नेशन मुहिम चलायी जा रही है. जिसका असर मतदान के दौरान देखने को मिला है.
लोकतंत्र के इस महापर्व में देश के तमाम नागरिक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने वोटिंग को लेकर फुटपाथ दुकानदारों से बातचीत की. उनसे पूछा कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं. इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है हर नागरिक को वोट देना चाहिेए.