झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

2.0 मोदी सरकार का पहला बजट, आम लोगों को है कई उम्मीदें - झारखंड समाचार

5 जुलाई को केंद्र सरकार बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से रांचीवासियों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों ने रोजगार सृजन के साथ-साथ दैनिक उपयोग की चीजों पर दामक करने की मांग की है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 2, 2019, 5:46 PM IST

रांची: बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद 5 जुलाई को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पहला बजट पेश करेंगी. बहुमत के साथ बनी इस सरकार से आम लोगों को काफी उम्मीद है. गृहिणियों के अलावे आमजन मोदी सरकार से ज्यादा ही अपेक्षा कर रही है.

लोगों की प्रतिक्रिया

लोगों ने कहा कि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इस बजट में आम लोगों की जेब पर भी केंद्र सरकार को ध्यान देना होगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश किया जाएगा. नवनियुक्त वित्त मंत्री निर्मला सीताराम वित्तीय वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट लोकसभा में पेश करेंगी. इस बजट से आम लोगों को 2.0 मोदी सरकार से खासा उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले बैकफुट पर कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष को मनाने और प्रदेश अध्यक्ष को हटाने में पार्टी व्यस्त

बहुमत के साथ लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर आम चुनाव में जीत दिलवाई है और इसके बदले में आम लोग मोदी सरकार से कई उम्मीदें पाल रखी है. जाहिर सी बात है इस बार वित्त मंत्री भी महिला है ऐसे में वित्त मंत्री से भी महिलाओं को कई उम्मीदें हैं. बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इस बजट में महिलाएं चाहती है कि किचन पर भार कम करें केंद्र सरकार. खाद्य पदार्थ और दवाओं के बढ़ते दाम से मध्यम वर्ग काफी परेशान है इस और भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. वहीं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी सरकार को ध्यान देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details