रांची: राजधानी के पिस्का मोड़ इलाके में रोड कंस्ट्रक्शन का काम कई महीनों से चल रहा है. लेकिन सर्ड ऑफिस से पिस्का मोड़ तक सड़क का पक्कीकरण नहीं हुआ है. जिसकी वजह से चिलचिलाती धूप में भी धूल के गुबार से सड़क के आर-पार देखना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोग जहां इस समस्या से परेशान है तो वहीं, कई लोग बीमारी की चपेट में भी आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने 'रामसे ब्रदर्स' से की PM मोदी और अमित शाह की तुलना, कहा- दोनों देश को डराने में हैं व्यस्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का पक्कीकरण नहीं होने की वजह से पहले जहां जलजमाव की समस्या ने लोगों को का जीना मुहाल कर दिया था. तो वहीं अब धूल का गुबार सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. आस-पास के दुकानदारों की स्थिति भी बदहाल हो गई है.
स्थानीय कन्हाई राम का कहना है कि धूल की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं और सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, दुकानदार संजय का कहना है कि धूल की वजह से दुकान में कस्टमर भी नहीं आते है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.