रांची: बढ़ती गर्मी से पहले ही रांची के धुर्वा इलाके में पानी की समस्या शुरू हो गई हैं. आदर्श नगर आम बागान कॉलोनी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रह है. लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहकर पानी भरना पड़ रहा है. इस दौरान लोगों में कई बार नोक-झोंक भी हो जाती है. लोगों का कहना है कि अगर हमें पानी नहीं मिलता है तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
रांची: भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल 'आम बागान कॉलोनी' की जनता, चुनाव का करेगी बहिष्कार
रांची के धुर्वा इलाके में पानी की समस्या शुरू हो गई हैं. आदर्श नगर आम बागान कॉलोनी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रह है. लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहकर पानी भरना पड़ रहा है. इस दौरान लोगों में कई बार नोक-झोंक भी हो जाती है. लोगों का कहना है कि प्रतिनिधि को बताने के बाद भी हम लोगों के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं की जा रही है. वहीं, एक नाराज स्थानीय ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों को पानी के लिए समस्या हो रही है, इसको लेकर हम इस बार के चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.
आदर्श नगर निवासी गुड़िया देवी बताती हैं कि गर्मी आने के बाद भी हम लोग पानी के अभाव में 2 से 3 दिन के अंतराल पर ही स्नान कर पाते हैं. घरों के कपड़ों की साफ सफाई के लिए कई किलोमीटर दूर धुर्वा स्थित डैम जाना पड़ रहा है. मोहल्ले में सिर्फ एक छोटी सी टंकी है, जिसमें सैकड़ों लोगों को पानी की आपूर्ति की जाती है. जिसमें काफी दिक्कतें होती हैं.
स्थानीय बताते हैं की अपने प्रतिनिधि को बताने के बाद भी हम लोगों के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं की जा रही है. वहीं, एक नाराज स्थानीय ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों को पानी के लिए समस्या हो रही है, इसको लेकर हम इस बार के चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.