रांची: इन दिनों रांची रेल मंडल में परिचालन विभाग की हाल काफी खस्ता है. आए दिन हटिया और रांची से खुलने वाली ट्रेनें लेटलतीफी की शिकार हो रही हैं. मुख्य ट्रेनों को लगातार रीशेड्यूल कर दिया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि रांची रेल मंडल को कुछ दिन पूर्व ही परिचालन के साथ-साथ समय पर ट्रेन चलाने के मामले में रेलवे बोर्ड द्वारा अवॉर्ड भी दिया गया था.
2 महीने पहले तक समय पर ट्रेन चलाने के मामले में नंबर वन रह चुके रांची रेल मंडल इन दिनों ट्रेन लेटलतीफी का शिकार है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण ट्रेनें रीशेड्यूल किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं, तो कभी कोच नहीं मिलने के कारण ट्रेन समय पर स्टेशन से नहीं खुल पा रही हैं.