झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18,000 पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक15 दिनों से हड़ताल पर, लगाए रघुवर दास के  मुर्दाबाद के नारे - झारखंड न्यूज

21 जिलों के लगभग 18,000 पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर हैं.अपनी दो सूत्री मांग को लेकर ये लोग हड़ताल पर हैं. इनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, इनका आंदोलन जारी रहेगा.

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक15 दिनों से हड़ताल पर

By

Published : Feb 12, 2019, 8:04 PM IST

रांची: राज्यभर के 21 जिलों के लगभग 18,000 पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर हैं. अपनी दो सूत्री मांग को लेकर ये लोग हड़ताल पर हैं. इनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, इनका आंदोलन जारी रहेगा.


मंगलवार को अपनी दो सूत्री मांगों लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वयंसेवक संघ रघुवर दास के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान स्वयंसेवक संघ अपनी परेशानियों को बताते हुए रघुवर सरकार के नाम का गाना गाते नजर आए, साथ ही धरनास्थल पर लोगों के लिए सामूहिक पकवान बनाकर सड़क पर खाते हुए दिखे.


राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आगामी 16 फरवरी को मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद भिक्षाटन का कार्यक्रम करेंगे. वहीं, यह भिक्षाटन कार्यक्रम मोरहाबादी से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक किया जाएगा, जिसके बाद फिर धरनास्थल पर वापस लौट जाएगा.

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक15 दिनों से हड़ताल पर


इनका कहना है कि इसके माध्यम हम सरकार बताने की कोशिश करेंगे कि हमलोगों की स्थिति काफी खराब हो गई है और भीख मांगने के अलावा दूसरा कोई भी रास्ता नहीं बचा है, क्योंकि सरकार की ओर से हम स्वयंसेवकों को किसी भी प्रकार का मानदेय या राशि भुगतान नहीं किया जाता है. हड़ताल पर गए लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शन और हड़ताल तब तक जारी रहेगा, जब तक राज्य सरकार हम स्वयंसेवकों की ओर ध्यान आकर्षित नहीं करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details