रांचीः राजधानी के डंगराटोली चौक के समीप होर्डिंग्स लगाने के दौरान एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. वो नावाटोली कालीबाबू स्ट्रीट अपर बाजार का रहने वाला था. घटना को लेकर लड़के की मां किरण देवी ने अग्रवाल ऐड प्रिंटिंग प्रेस के संचालक प्रशांत अग्रवाल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जबरन नबालिग से होर्डिंग लगवाने का आरोप
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बच्चे को प्रशांत अग्रवाल के यहां चाय पानी पिलाने के लिए रखवाया था. लेकिन वे जबरन होर्डिंग्स लगवाने का काम कराते थे. गुरुवार की रात ट्रांसफर्मर के पास होर्डिंग्स लगवा रहे थे. उसी दौरान बच्चे को करंट लग गई. जिससे बच्चे की मौत हो गई. इसकी सूचना प्रशांत अग्रवाल ने ही बच्चे की मां किरण को दी. कहा कि आप रिम्स आ जाएं, बच्चा रिम्स की इमरजेंसी में है. मां पड़ोसियों के साथ जब रिम्स पहुंची, तो देखा कि बेटे की लाश पड़ी थी.
मां भी करती है काम
सुमित की मां किरण देवी भी प्रशांत अग्रवाल के जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप स्थित आवास में पिछले एक वर्ष से झाड़ू-पोंछा का काम करती है. गरीबी की वजह से मां बच्चे को चाय-पानी पिलाने के लिए काम पर भेजती थी. लेकिन बच्चे से होर्डिंग्स लगवाने का काम भी करवाया जा रहा था.
पुलिस कर रही जांच
इस मामले को लेकर लालपुर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
शहर में लगाए जा रहे अवैध होर्डिंग्स-बैनर
शहर में लगातार अवैध ढंग से होर्डिंग्स और बैनर लगाए जा रहे हैं. होर्डिंग्स लगाने से पहले नगर निगम की अनुमति लेना अनिवार्य है. लेकिन अपार्टमेंट, फ्लैट, दुकान, व प्रतिष्ठानों के सामने मनमानी करते हुए होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. निगम भी इस पर मौन है, कोई कार्रवाई नहीं करती. निगम ने आउटसोर्सिंग पर एजेंसियों को होर्डिंग्स लगाने का काम देकर आंखें मूंद रखी हैं. सुरक्षा को ताक पर रखकर अवैध होर्डिंग्स लगाने का खेल चलता है. इसपर कोई सुध तक लेने वाला नहीं है.