झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में स्टेट आईकॉन होंगे पद्मश्री मुकुंद नायक, भारत निर्वाचन आयोग भेजा गया नाम - jharkhand news

लोकसभा चुनाव में पद्मश्री मुकुंद नायक झारखंड के स्टेट आईकॉन होंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत सभी जिलों में डिस्ट्रिक आईकॉन का चयन किया गया है. डिस्ट्रिक्ट आईकॉन के चयन में ख्याति प्राप्त लोगों को शामिल किया गया है.

पद्मश्री मुकुंद नायक (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 28, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 11:05 AM IST

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते द्वारा गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक आईकॉन के लिए चयन समिति की बैठक की गई. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर स्टेट आईकॉन के रूप में पद्मश्री मुकुंद नायक का नाम भारत निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है.

इस बैठक में डिस्ट्रिक आईकॉन के लिए 32 नामों को सामने रखा गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत सभी जिलों में डिस्ट्रिक आईकॉन का चयन किया गया है. डिस्ट्रिक्ट आईकॉन के चयन में ख्याति प्राप्त लोगों को शामिल किया गया है, जो चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ चुनावी प्रक्रिया में भी उनकी सहभागिता को बढ़ाने की दिशा में पहल करेंगे.

वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के क्रम में वॉलिंटियर्स की स्वैच्छिक सेवा ली जानी है. वह मतदाताओं की लाइन को बनाए रखने के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत वॉलिंटियर्स की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए. इस बाबत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित शिक्षण संस्थानों में वॉलिंटियर्स के लिए विद्यार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Mar 29, 2019, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details