रांची:15 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. यह संगोष्ठी कुल 4 सत्रों में आयोजित होगी. जिसमें कई शिक्षाविद शामिल होंगे. इसकी जानकारी देने के लिए संस्कृत विभाग द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.
आरयू के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में संस्कृत साहित्य के महान नाटककार भास के ऊपर केंद्रित कर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा.15 जुलाई को आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे द्वारा किया जाना है. संस्कृत के ज्ञाता गोपाल कृष्ण दास इस संगोष्ठी में शामिल होंगे. चार सत्रों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.