झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU में 15 जुलाई से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, वीसी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन - Sanskrit Department

रांची विवि में 15 जुलाई से संस्कृत विभाग शोध संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे करेंगे. इस संगोष्ठी के जरिए भी विभाग के विद्यार्थियों को फायदा होगा.

Organizing National Seminar in RU from July 15

By

Published : Jul 8, 2019, 8:09 PM IST

रांची:15 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. यह संगोष्ठी कुल 4 सत्रों में आयोजित होगी. जिसमें कई शिक्षाविद शामिल होंगे. इसकी जानकारी देने के लिए संस्कृत विभाग द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

आरयू के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में संस्कृत साहित्य के महान नाटककार भास के ऊपर केंद्रित कर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा.15 जुलाई को आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे द्वारा किया जाना है. संस्कृत के ज्ञाता गोपाल कृष्ण दास इस संगोष्ठी में शामिल होंगे. चार सत्रों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के लिए स्पेशल ट्रेन की होगी व्यवस्था, तैयारी में जुटा रेलवे मंडल

इसमें निबंधन शुल्क छात्रों के लिए 300 रुपए और शिक्षकों के लिए 500 रुपए रखा गया है. उत्कृष्ट वक्ता और संस्कृत में पत्र लिखने के माहिर प्रतिभागियों को पुरस्कृत राशि से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details