झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह, गुलाल लगाकर दे रहे मुबारक - Holi meet ceremony

जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सभागार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां संघ के सभी अधिवक्ता, कोर्ट के न्यायधिस और पदाधिकारियों ने भाग लिया.

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 19, 2019, 8:47 PM IST

जामताड़ा: जिले में होली की खुमारी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा. गुलाल और पिचकारी से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. लोग होली के रंग में रंगने लगे हैं.

होली आते ही लोगों के मन में हिचकोले और मस्ती छाने लगती है. जामताड़ा में होली को लेकर लोगों में खुमारी छाने लगी है. होली के रंग में सब रंगने लगे हैं. चारों तरफ फगनुहाट की बाहार बहने लगी है. होली के गीत के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जहां लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दे रहे हैं और होली खेल रहे हैं.

जिला अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह

वहीं, जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सभागार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां संघ के सभी अधिवक्ता, कोर्ट के न्यायधिस और पदाधिकारियों ने भाग लिया. मिलन समारोह में कविता पाठ कर अधिवक्ताओं ने खूब गुदगुदाया, हंसी मजाक कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली मुबारकबाद दी.

इस मौके पर जामताड़ा कोर्ट के प्रधान जिला सत्र नयायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के मौके पर भेदभाव भुला कर एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक होली मनाएं ताकि लोगों में आपस में भाईचारा बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details