जमशेदपुर: होली रंगों का त्योहार है और इसे हर आम और खास अपने अंदाज में मनाते है. झारखंड के सीएम रघुवर दास अपने पूरे परिवार के साथ जमशेदपुर में होली खेली. इस दौरान मुख्यमंत्री के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी.
होलियाना मूड में दिखे सीएम रघुवर दास, होली के गीत पर जमकर झूमे - CM Raghuvar Das
जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास मे होली खेली. होली की शुभकामना दी. उनके आवास मे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता सहित कई लोग उन्हें रंग लगाकर शुभकामनाएं दी.
झारखंड के मुख्यमंत्री अपने पूरे परिवार के साथ जमशेदपुर में होली खेली. जहां उन्होंने जमकर रंग खेला और इस दौरान वो होली के गीत पर छूमते भी नजर आए. उनके घर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां कई नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
समारोह में लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. सीएम के घर पर सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहा. वहीं, सीएम पूरे खुशमिजाज मूड में नजर आए. माथे पर पगड़ी लगाए सीएम ने होली का पूरा आनंद उठाया. यही नहीं उन्होंने होली के गीत पर झाल भी बजाया.