झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 जून को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, शहरों में आधारभूत संरचना विकसित करने की होगी कवायत - Marketing Complex

राज्य के शहरों में पीपीपी मोड पर आधारभूत सुविधा बढ़ाने के लिए होगा इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बस स्टेशनों एवं मार्केटिंग कांपलेक्स में होटल, खुदरा दुकानें मल्टीप्लेक्स एवं फूड प्लाजा का इंतजाम किया जाएगा.

इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

By

Published : Jun 9, 2019, 5:34 PM IST

रांची: नगरीय आधारभूत संरचना मसलन बस स्टैंड, इंटर स्टेट बस टर्मिनल और मार्केटिंग कांपलेक्स के व्यवस्थित तरीके से संचालन को लेकर जुडको ने एक डिजाइन तैयार की है. जिससे आम लोगों को इससे फायदा मिल सकेगा. जुडको इस व्यवस्था को पीपीपी मोड पर चलाना चाहती है. इस समिट में लगभग 100 इन्वेस्टर के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

10 जून को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. सम्मलेन का विषय 'प्रस्पेक्टिव शेयरहोल्डर्स समिट फार अन्फोल्डिंग डेवलप्मेंट्स इन अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर्स इन सिटी ऑफ झारखण्ड' है. सम्मलेन का उद्घाटन राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे.

इंवेस्टर सम्मेलन के दौरान इन्वेस्टरों के समक्ष रांची, धनबाद और जमशेदपुर में बनने वाले इंटरस्टेट बस टर्मिनल से संबंधित प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा. इंटर स्टेट बस टर्मिनल में बहुद्देशीय आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. इन सुविधाओं में होटल, खुदरा दुकानें, मल्टीप्लेक्स और फूड प्लाजा शामिल हैं. वाणिज्यिक सुविधाओं सहित नगरीय विकास मुख्य फोकस होंगे.
इसके तहत बहुआयामी अनुषंगी इकाईंयों का भी विकास किया जा सकता है. नगर विकास विभाग ने जमशेदपुर में 37 एकड़ क्षेत्र में बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी और बारीडीह मार्केट को पुनर्विकसित करने की योजना बनायी है. इसे भी पीपीपी मोड पर संचालित किया जायेगा.

वहीं, लोक जन भागीदारी पर चलाने के इच्छुक इंवेस्टर विस्तृत विकास योजना भी बनायेंगे, साथ ही उन्हें वैकल्पिक सुझाव देने की भी स्वतंत्रता रहेगी. पुनर्विकास के दौरान वहां पहले से चल रही वाणिज्यिक गतिविधियों को अस्थाई रूप से पुनर्वासित भी किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details