पलामू: हरिहरगंज थाना परिसर स्थित सीआरपीएफ 134 बटालियन कैंप में शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. जिसमें बिहार-झारखंड के आला अधिकारी की शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. इसके लिए विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई. नक्सल अभियान की समीक्षा के साथ-साथ कई खुफिया जानकारियों का आदान प्रदान किया गया.
बिहार-झारखंड के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक, चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा - CRPF
पलामू के सीआरपीएफ 134 बटालियन कैंप में शनिवार को चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. जहां शातिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.
बैठक के बाद इस संबंध में जानकारी देते हुए पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. साथ ही विशेष अभियान चलाया जाएगा. आगामी 29 अप्रैल को होने वाले मतदान से 1 दिन पहले 48 घंटे तक बिहार-झारखंड की सीमा को सील किया जाएगा.
वहीं, कानून व्यवस्था की गड़बड़ी होने की आशंका वाले क्षेत्र को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस निर्भीक तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संकल्पित है. बैठक में पलामू एसपी इंद्रजीत महथा, औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णमाल, गया एसएसपी राजीव मेहरा, प्रशिक्षु आईपीएस विनीत कुमार, पलामू अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, औरंगाबाद एएसपी राजेश कुमार सिंह, गया एएसपी अरुण कुमार सिंह, एडिशनल सीओ अनिल शेखावत, सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट अरुणदेव शर्मा, रोहतास के ऑपरेशन एएसपी दुर्गेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए.